नीती घाटी में स्थित लाता गांव के सिद्धपीठ मां नंदा भगवती मंदिर के कपाट रीति-नीति, धार्मिक अनुष्ठान, पूजा अर्चना के साथ खोल दिये गए है। माघ शुक्ल सप्तमी के अवसर पर सीमांत घाटी की अधिष्ठात्री देवी लाता नंदा के कपाट दर्शन हेतु खुल गए है।
पिछले वर्ष 12 दिसंबर को माता नंदा देवी के कपाट शीतकाल हेतु बंद कर दिए गए थे। ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना कर मां नंदा से आशीर्वाद लिया। लाता गांव की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में मांगल गीत, झुमैलो व चाचड़ी के साथ भजन कीर्तन किया। इस दौरान मंदिर समिति लाता के अध्यक्ष गबर सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष मौजूद रहे।