ज्योतिर्मठ तहसील में अपर जिला अधिकारी चमोली विवेक प्रकाश और उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ तथा मूल निवासी स्वाभिमान संगठन के पदाधिकारी, व्यापार सभा टैक्सी यूनियन के बीच बैठक हुई जो विफल रही।दरअसल मूल निवासी स्वाभिमान संगठन के द्वारा 27 सितंबर को ज्योतिर्मठ क्षेत्र में भू-धंसाव के बाद अभी तक सुरक्षात्मक कार्य शुरू न होने से नाराज होकर चक्का जाम और बाजार बंद का ऐलान किया गया है।
प्रशासन मूल निवासी स्वाभिमान संगठन से चक्का जाम न करने तथा बाजार बंद न करने की अपील कर रहा है लेकिन अभिमान संगठन ने स्पष्ट कर दिया है कि 27 तारीख को पूरा बाजार बंद और चक्का जाम किया जाएगा।
स्वाभिमान संगठन के अध्यक्ष भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि पिछले 21 महीना से ज्योतिर्मठ क्षेत्र के लोग शासन प्रशासन से क्षेत्र में सुरक्षात्मक कार्य करने, प्रभावितों को उचित मुआवजा देने, नगर क्षेत्र में ड्रेनेज, सिविर लाइन निर्माण करने की मांग को लेकर कई दौर की बैठक कर चुके है।यही नहीं मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक से सभी क्षेत्रवासी उचित ट्रीटमेंट की बात कर रहे हैं लेकिन अभी तक इस और कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है और लगातार ज्योर्तिमठ नगर क्षेत्र में खतरा बना हुआ है।
इसीलिए अब आर पार की लड़ाई को लेकर आंदोलन की राजनीति तैयार हो चुकी है जिसको लेकर 27 सितंबर को पूरा बाजार बंद किया जाएगा और चक्का जाम किया जाएगा बैठक में ज्योतिर्मठ व्यापार सभा अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, महामंत्री सौरभ राणा, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष चंडी प्रसाद बहुगुणा , स्वाभिमान संगठन के सचिव समीर डिमरी उपाध्यक्ष प्रकाश नेगी, पूर्व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भगवती प्रसाद कपरवांण, भगवती प्रसाद नम्बुरी, अनिल नम्बुरी, लक्ष्मण सिंह रावत, लक्ष्मी लाल, प्रभात बहुगुणा, रमेश डिमरी आदि मौजूद रहे।