बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनुमानचट्टी से बदरीनाथ धाम तक 2 दिन पहले हुई बर्फबारी से राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गए। जिसको खोलने का कार्य शुरू हो गया है। हनुमान चट्टी से लेकर बदरीनाथ धाम तक सड़क पर भारी बर्फ जमी है।
सीमा सड़क संगठन द्वारा सड़क से बर्फ हटाए का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। सीमा सड़क संगठन द्वारा मशीन लगाकर सड़क से बर्फ हटाई जा रही है। पिछले दिनों क्षेत्र में हुई बर्फवारी के बाद हनुमान चट्टी से लेकर धाम तक सड़क पर दो से तीन फीट पर जमी हुई है। जिससे सड़क बाधित हो गयी है। मार्च माह से धाम में मास्टर प्लान का कार्य कर रहे मजदूरों की आवाजाही के साथ ही स्थानीय होटल व्यवसायियों की आवाजाही बढ़ जाती है जिसको देखते हुए सड़क खोलने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।