युवा खेल विकास समिति ज्योतिर्मठ के तत्वाधान में रविग्राम खेल मैदान में आज से तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह का आगाज ध्वजारोहण के साथ हो गया है। प्रत्येक वर्ष हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म उत्सव के अवसर युवा खेल विकास समिति ज्योतिर्मठ के द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।
खेल विकास समिति द्वारा क्षेत्र के स्कूली बच्चों और युवा उभरते हुए खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करने के लिए विगत पिछले चार वर्षों से लगातार ये आयोजन किया जा रहा है। आज समारोह के पहले दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्योर्तिमठ नगर पालिका अध्यक्षा देवेश्वरी शाह ने की। वहीं विशिष्ट अतिथियों में अमित सती, नगर भाजपा अध्यक्ष, शैलेन्द्र पंवार, पूर्व पालिका अध्यक्ष, और रमा राणा मौजूद रही। मुख्य अतिथि बीकेटीसी के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने ध्वजारोहण कर समारोह का आगाज किया।
खेल प्रतियोगिता के पहले दिन टेबल टेनिस खेल में नेशनल लेबल पर नाम रोशन करने वाले खेल विभाग ज्योतिर्मठ द्वारा टीटी ट्रैनिंग सेंटर के प्रशिक्षु खिलाड़ियों को उनके कोच विजय कुमार सहित आज के अति विशिष्ट अतिथि और स्की–माउंटेनियरिंग में नाम रोशन करने वाले ज्योतिर्मठ के शार्दुल थपलियाल द्वारा खेलो इंडिया सहित नॉर्वे में वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने पर सम्मानित किया गया।
समिति के अध्यक्ष सौरव राणा ने समारोह में पहुंचे सभी अतिथियों का बैज अलंकरण करते हुए पुष्प गुच्छ और प्रतीक चिन्हों के साथ स्वागत सत्कार किया। तीन दिनों तक चलने वाले इन खेल प्रतियोगिताओं में टीटी कबड्डी, क्रॉस कंट्री, क्विज, शतरंज, बॉलीबॉल, रस्सा कसी, मैडिसन बोल थ्रो, बैडमिंटन, कुर्सी दौड़, फुटबाल जैसी खेल संपन्न होने है।