ज्योतिर्मठ नगर में इन दिनों भालू के बढ़ते हमले से नगरवासी खौफ के साए में जीने को मजबूर है। आलम ये है कि चारापत्ती के लिए महिलाएं जंगल नहीं जा पा रही है। आजकल भालू ने ज्योतिर्मठ और सुनील के आसपास अपना क्षेत्र बनाया है बताया जा रहा की इस भालू का एक बच्चा भी मरा है जिसकी तलाश में भालू जगह-जगह भटक रहा है और लोगो पर हमला कर रहा है। इसके चलते बच्चे भी स्कूल खौफ के साए में जाने को मजबूर है। लोग डर से खेती भी नहीं कर पा रहे है आज ज्योतिर्मठ नगर के मनोहरबाग वार्ड सहित अन्य वार्ड की महिलाओं का एक दल ने नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क वन विभाग के उपप्रभागीय वनाधिकारी को ज्ञापन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई और कहा कि मवेशी सहित लोगों को जानमाल का खतरा बना हुआ है। पूरा शहर खौफ के साए में जीने को विवश है ज्ञापन में कहा गया कि अगर इसके बाद किसी भी मवेशी ओर लोगो को जानमाल का नुकसान होता है उसकी जिम्मेदारी वन विभाग की होगी। जल्द भालू से निजात नहीं मिली तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे।
इस अवसर पर निवर्तमान सभासद मनोहरबाग आरती उनियाल, आशा सती महिला मंगलदल अध्यक्ष ड़ाडों, बीना पवार महिला मंगल दल अधक्ष सुनील, पूर्व जिला पंचायत अधक्ष विजया रावत समेत कई नगरवासी मौजूद थे।