चमोली जनपद के नंदानगर विकासखंड में एक नाबालिका छात्रा के साथ एक धर्म विशेष के व्यक्ति द्वारा छेड़खानी और अश्लील हरकत करने का मामला सामने आने के बाद जनपद में आरोपी पर कठोर कार्यवाही करने की मांग उठ रही है। मामला बढ़ते देख नंदानगर और उसके आसपास के 200 मीटर के इलाकों में उपजिला मजिस्ट्रेट चमोली द्वारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लगाई गई है। व्यापार मंडल ज्योतिर्मठ ने उपजिलाधिकारी ज्योतिर्मठ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज आरोपी और आरोपी का सहयोग करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है। साथ ही ज्ञापन में जनपद में बारी व्यक्तियों का सत्यापन और फेरी वालों पर नजर रखने हेतु पुलिस प्रशासन को निर्देशित करने का आग्रह भी किया गया है। ज्ञापन में आगे कहा गया है कि जनपद में बिना सत्यापन और जानकारी के आने वालों पर कड़ी निगरानी करने हेतु पुलिस को निर्देशित किया जाय। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, महांमत्री सौरभ राणा, अमित सती, जयप्रकाश भट्ट, ललित थपलियाल, चंद्रमोहन, मो.समीम, आरती उनियाल, देवेश्वरी शाह, समेत नगर के अनेक व्यापारी गण उपस्थित थे।