उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक हेलंग ने नवम्बर 2022 को उर्गम-पल्ला सड़क दुर्घटना में मृत खाताधारक के नामिति को दस लाख रुपए दुर्घटना बीमा कवर का भुगतान किया।स्वर्गीय दलीप सिंह की कुछ समय पूर्व ग्राम पल्ला के निकट वाहन दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई थी। उन्होंने उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक की शाखा हेलंग से रुपये 500 प्रतिवर्ष एसबीआई जनरल की दुर्घटना बीमा पॉलिसी कराई थी जिसमे उनका दस लाख का दुर्घटना बीमा कवर था।
जिसकी जानकारी शाखा प्रबंधक श्री जीतेश रावत द्वारा उनके नामिती एवं पत्नी श्रीमती सुमित्रा देवी को दी गई एवं समस्त बीमा दावे की औपचारिकताएं पूर्ण करवा कर बीमा कवर दस लाख रुपए का भुगतान आज नामिती को किया गया है।