विष्णुगाड पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना का निर्माण कार्य कर रही टीएचडीसी कंपनी के खिलाप वन पंचायत हेलंग के ग्रामीणों ने वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। हेलंग, सलूड़, डुंग्रा, डुंग्री-बरोशी के ग्रामीणों ने बैठक कर लामबंद होने का आह्वाहन किया है।कल शनिवार से कंपनी के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जल विद्युत परियोजना निर्माण कार्य आरंभ करने से पूर्व कंपनी ने क्षेत्रीय जनता से तमाम वायदे किये थे लेकिन आज तक उनक पर कोई अमल नहीं किया गया है। इसके विपरित अब टनल निर्माण के दौरान क्षेत्र प्रभावित ग्रामीणों के भवन, गौशाला, कृषि योग्य भूमि को नुकसान पहुंच रहा है, इस संदर्भ में कई बार कंपनी प्रशासन लो लिखित और मौखिक रूप से कहा जा चुका है लेकिन कंपनी की ओर से उसकी भरपाई की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है।
कंपनी प्रभावित गांवों के जनप्रतिनिधियों का कहना कि उन्होंने पूर्व में भी मांग की थी कि हेलंग क्षेत्र और उसके आसपास के गांवों को पूरी तरह से प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जाए, परंतु उस पर कोई कार्रवाई कंपनी दवाई अतिथि तक नहीं की गई है। कंपनी की ओर से क्षेत्र में एक अत्याधुनिक चिकित्सालय और अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले जाने की बात भी की गई थी लेकिन उस पर भी कोई अमल नहीं किया गया है।
ग्रामीणों की मांग है कि जब तक कंपनी इस क्षेत्र में निर्माण कार्य कर रही है तब तक प्रभावित ग्रामीणों को चारापत्ती का भुगतान पहले की तरह किया जाता रहे, परियोजना के निर्माण से उनके प्रभावित गांवों के जल स्रोत सूखने लगे है साथ पर्यावरण को भी भारी नुकसान हो रहा है जिसकी भरपाई की जाय।