जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को बदरीनाथ पहुंच कर चारधाम यात्रा तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने यात्रा से जुड़े कार्यो को प्राथमिकता पर रखते हुए समय से पूरा करने और बदरीनाथ महायोजना के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए धाम परिसर के आंतरिक मार्गो को दुरुस्त किया जाए। सडक़, विद्युत व पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने के साथ ही सभी मूलभूत व्यवस्थाओं को बहाल किया जाए।
यात्रा के दौरान सुरक्षित व सुगम यातायात की व्यवस्था बनाई जाए। इस दौरान उन्होंने अराइवल प्लाजा, आस्था पथ, चिकित्सालय, तीर्थ पुरोहित आवास के साथ ही मंदिर परिसर में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्माण कार्यो में मानव संसाधन बढ़ाते हुए तेजी लाने के निर्देश दिए।