सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ का परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ का शैक्षिक सत्र 2023-24 का परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति भुवन चंद्र उनियाल, विशिष्ट अतिथि प्रशिक्षक टेबल टेनिस विजय कुमार एवं कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित तथा पुष्पार्चन कर किया गया।प्रधानाचार्य द्वारा विधिवत गृह परीक्षा का परीक्षाफल घोषित करते हुए परीक्षाफल शत प्रतिशत रहने तथा छात्रों के शैक्षणिक के साथ-साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा स्थान प्राप्त करने पर प्रसंशा व्यक्त की गई। जूनियर वर्ग में ऋषभ राणा कक्षा आठवीं ने 96.95 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान, सृष्टि पंवार कक्षा सातवीं ने 96.4 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान तथा सलोनी कक्षा छठवीं ने 95.3 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं सीनियर वर्ग में विद्यालय में सिद्धिका पंवार कक्षा नवीं ने 93.5 प्रतिशत अंक के साथ
प्रथम स्थान, मेघा नेगी कक्षा ग्यारहवीं ने 91.2 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान तथा स्नेहलता कक्षा ग्यारहवीं ने 88 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर
सत्र 2023-24 से संबंधित विविध गतिविधियों के पुरस्कार वितरण में वेश एवं वस्ता प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, विज्ञान प्रश्न मंच तथा संस्कृति ज्ञान परीक्षा के पुरस्कार भी प्रदान किए गए। संस्कृति ज्ञान परीक्षा जूनियर वर्ग तथा सीनियर वर्ग में क्रमशः विद्यालय में प्रथम सिद्धिका पंवार तथा अंकित को दिया गया तथा विधालय में शत प्रतिशत उपस्थिति का पुरस्कार कक्षा नवीं के छात्र युवराज को मिला।
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित छात्र प्रिंसी पांडे तथा इंस्पायर अवार्ड परियोजना में चयनित छात्रा सिद्धिका पंवार को इनके मार्ग दर्शक अध्यापक हरेंद्र नेगी, नितिन भट्ट तथा चन्द्रकला परमार द्वारा पुरस्कृत किया गया।
आचार्य प्रकाश पंवार के संचालन में हुए पुरस्कार वितरण समारोह में सरस्वती वंदना तथा गढ़वाली लोक नृत्य की प्रस्तुति को सैकड़ो की संख्या में उपस्थित अभिभावकों द्वारा सराहा गया। आचार्य शारदा प्रसाद, भारत भंडारी, कैलाश भट्ट, मनोज बुटोला तथा आशुतोष डोभाल के साथ विद्यालय के समस्त अध्यापक, छात्र तथा अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page