ज्योति विद्यालय जोशीमठ में वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक और खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न वर्गों में छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी का मन मोहा।
इस अवसर पर विभिन्न खेलो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विभिन्न खेलो में 50 मीटर दौड़ बालिका प्राइमरी वर्ग में संस्कृति रावत प्रथम अक्षिता भंडारी द्वितीय, तृतीय विभूति चौहान, जूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में स्वाति रावत प्रथम, आयुषी द्वितीय, तृतीय सृष्टि थपलियाल रही, बालक वर्ग में 200 मीटर दौड़ में शुभम सती प्रथम, भारतेश उनियाल द्वितीय, तृतीय हर्षित सनवाल रहे प्राथमिक वर्ग में लांग जंप प्रांजल बनाल द्वितीय नवनीत, ऋषभ तृतीय रहे। सीनियर बालक वर्ग में 200 मीटर दौड़ अवधेश प्रथम, प्रियांशु द्वितीय, तृतीय भुनेश रहे, बालिका वर्ग चयनिका प्रथम, द्वितीय संजीवनी, तृतीय आयुषी पाण्डेय रहे, रस्साकस्सी में रेड ग्रुप प्रथम, ब्ल्यू सेकंड रहे सभी प्रतिभागियों को मेडल और प्रसस्ति प्रमाण पत्र दिया गया।
कार्यकम में बतौर मुख्य अतिथि कोतवाल जोशीमठ राकेश भट्ट ने कहा कि इस विद्यालय से अध्ययनरत छात्र-छात्रा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। उन्होंने कहा कि ज्योति विद्यालय जोशीमठ के सबसे अग्रणी विद्यालयों में से एक है। उन्होंने कहा जहां ज्ञान से बौद्धिक विकास होता है वहीं खेलकूद प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं का मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास होने के साथ प्रतिस्पर्धात्मक गुणों का विकास होता है। ज्योति विद्यालय प्रबंधक फादर जिंटो ने सालभर में विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों पर और उपलब्धियों को सामने रखा। कहा कि 46 सालों से ज्योति विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी का विश्वास का केंद्र बना है।
इस अवसर पर खेल समिति के सदस्य राजेंद्र प्रसाद सती, रंजीत रावत, अखिलेश सती, ईला भंडारी ,साक्षी सती, गोवर्धन प्रसाद समेत छात्र-छात्राएं और अभिभावक गण मौजूद रहे।