राजेन्द्र भण्डारी और भाजपा, उत्तराखंड के अपराधी है- हरीश रावत

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला के प्रचार के लिए जोशीमठ पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और ढोल-दमाऊ के साथ गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। जोशीमठ पहुंचे रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उपचुनाव में एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए जी-जान से लगने के लिए कहा।

उसके बाद हरीश रावत जोशीमठ बाजार में लोगों से मिलते-जुलते जनसंपर्क करते एक चाट की ठेली पर पहुंचे जहां उन्होंने अपने अंदाज में टिक्की तली।

उपचुनाव, जोशीमठ के अस्तित्व को लेकर पूछे गए सवालों के जबाब में उन्होंने कहा कि जिस समय सरकार को यात्रा प्रबंधन, बरसात में आपदा की तैयारियों में लगना चाहिए था उस समय सरकार में मुख्यमंत्री से लेकर तमान शासन-प्रशासन चुनाव प्रबंधन में व्यस्त है। जोशीमठ के अस्तित्व के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि धार्मिक, ऐतिहासिक और पौराणिक नगर जोशीमठ को पूरी तरह धंसने का इंतजार कर रही है केंद्र और राज्य की सरकार, सरकारों को जनता के समस्याओं के लिए कोई रोडमैप नहीं है। राजेन्द्र भंडारी के भाजपा में शामिल होने के बाद उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी होने पर उन्होंने कहा कि राजेंद्र भंडारी उत्तराखंड की जनता के अपराधी है कहा कि भंडारी ने विपक्ष में रह कर जनता के सेवा करनी थी लेकिन वो सत्ता भोग के लिए भाजपा में चले गए और फिर विधायक का चुनाव लड़ रहे है। कहा कि इस उपचुनाव में तमाम धनबल, सरकारी तंत्र को दरकिनार कर कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, जोशीमठ नगर अध्यक्ष हरेंद्र राणा, ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम फर्स्वाण, राकेश रंजन भिलिंगवल, हर्षवर्धन नेगी, किशन सिंह बिष्ट सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page